कानपुर नगर07फरवरी*वित्तीय व्यय तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के निर्माण कार्यो की समीक्षा की
मण्डलायुक्त, कानपुर डा0 राजशेखर ने दिनांक 07.02.2023 को पंचायती राज विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे लम्बित आडिट प्रस्तर, ग्राम पंचायत सचिवालय, जन सेवा केन्द्र, वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्ययोजना, जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत वित्तीय व्यय तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कन्नौज, औरैया, जिला विकास अधिकारी इटावा, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, समस्त अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, उप निदेशक लेखा परीक्षा, उप निदेशक पंचायत व संयुक्त विकास आयुक्त उपस्थित थे।
बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा बिन्दुवार समीक्षा कर निम्न निर्देश दिये गये:
1. आडिट के लम्बित प्रस्तर वर्ष 2011-12, 12-13 व 13-14 जो उ0प्र0 विधान सभा की पंचायती राज समिति के समक्ष चर्चा हेतु निर्धारित किये गये है, की जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतवार समीक्षा कर निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित जनपद 01 माह में शतप्रतिशत निस्तारित कर अनुपालन आख्या से अवगत करायेगें। जिला पंचायत के लम्बित प्रस्तर जनपद कानपुर देहात में उक्त तीनों वर्षो में कुल 16 प्रस्तर व कानपुर नगर में 21 प्रस्तर सर्वाधिक है। क्षेत्र पंचायत के सर्वाधिक लम्बित प्रस्तर 106 कानपुर नगर से है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत में 205 प्रकरण कानपुर नगर के है।
2. ग्राम पंचायत सचिवालय की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन को क्रियाशील किया जाय। आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे फर्नीचर, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, कम्प्यूटर व नेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय।
3. ग्राम सचिवालयो में ग्राम स्तरीय कर्मी जैसे पंचायत सहायक, सफाई कर्मी, आशा, सचिव, लेखपाल व ए0एन0एम0 की दैनिक व साप्ताहिक रोस्टर के अनुसार उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय।
4. मण्डलायुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतों, 06 स्थायी समितियों की प्रतिमाह अनिवार्य रुप से बैठके करायी जाय एवं सदस्यों को बैठक भत्ता धनराशि रु0 100.00 भी दिया जाय।
5. मण्डल के कुल 3249 ग्राम पंचायत सचिवालय भवनों में जन सेवा केन्द्र की स्थापना की जानी है, अब तक मात्र 146 जन सेवा केन्द्र ही पंचायत भवनों में संचालित किये जा सके है। निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह में नामित एजेन्सी के साथ बैठक कर ली जाय एवं मार्च 2023 तक शतप्रतिशत जनसेवा केन्द्र सभी पंचायत भवन में संचालित कराये जाय।
6. वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2023-24 सभी जिला पंचायते, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतें 31 मार्च 2023 तक बैठकें आयोजित कर तैयार कर ले एवं उसे नियमानुसार पोर्टल पर अपलोड भी करा दे।
7. जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों में वर्ष 2022-23 में वित्त आयोग की धनराशि के वित्तीय व्यय की समीक्षा की गयी। जिला पंचायत इटावा में वित्तीय व्यय 30.62 प्रतिशत, कानपुर देहात में 36.73 प्रतिशत की वित्तीय प्रगति कम है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये व्यय बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
8. इस प्रकार क्षेत्र पंचायत के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत चकर नगर वित्तीय व्यय शून्य, क्षे0पं0 घाटमपुर 3.17 प्रतिशत व विधनू 4.05 प्रतिशत की प्रगति खराब पायी गयी।
9. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 व 2022-23 के चयनित ग्राम पंचायतों में माडल ओ0डी0एफ0 प्लस हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर माह फरवरी, 2023 के अन्त तक सत्यापन कराकर माह मार्च के प्रथम सप्ताह तक सत्यापन आख्या भेजने के निर्देश दिये गये।
अन्त में मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर द्वारा जनपदों से अपेक्षा की गयी कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माह अप्रैल के प्रथम सप्ताह में उक्त बिन्दुओं पर स्वयं समीक्ष कर ली जाय इसके बाद मण्डलायुक्त के स्तर पर माह अप्रैल के उत्तरार्द्ध में पुनः समीक्षा बैठक की जायेगी।
*धन्यवाद*
*डा0 राज शेखर*
*आयुक्त,*
*कानपुर मण्डल, कानपुर।*
*……………………………….*
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*