LAC और हिंद महासागर में दुश्मन की हर चाल पर रहेगी नजर, अमेरिका देगा भारत को सबसे तेज ‘आंख’
भारत के लिए नियंत्रण रेखा (LOC), वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और हिंद महासागर में दुश्मन पर नजर रख पाना आसान होने जा रहा है. भारत को अमेरिका की तरफ से मिलने वाले ‘एमक्यू 9बी प्रीडेटर आर्म्ड ड्रोन’ की वजह से दुश्मन के लिए इन संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की चालाकी कर पाना असंभव होगा. ये ड्रोन किसी भी विमान की तुलना में ज्यादा दूर तक उड़ान भर सकता है और काफी समय तक हवा में रह सकता है, दिन हो या रात, दोनों स्थिति में फुल मोशन वीडियो दे सकता है, इसकी मदद से अब भारत दुश्मन की हर एक हरकत की निगरानी रख सकेगा.
भारत और अमेरिका के बीच होने वाले इस सौदे की लागत तीन अरब डॉलर से भी अधिक है. इस सौदे के तहत 30 ‘एमक्यू 9बी प्रीडेटर आर्म्ड ड्रोन’ भारत को मिलेंगे. इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 5 साल तकत इस पर काम किया गया है और अब इस सौदे पर भारत को आखिरी फैसला लेना है.
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश-राज्यों से बड़ी खबरें
कानपुर देहात 30 अगस्त 2025*जनपद के सभी सरकारी स्वास्थ केंद्रों पर टीबी की निशुल्क जांच की व्यवस्था उपलब्ध*
सेलम तमिलनाडु30अगस्त25*भाकपा (एमाले) का निर्माण होगा कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वर्ष पर