मथुरा30जनवरी*भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मौजूद।
मांट तहसील के कस्वा सुरीर के खण्ड नगला मौजी में आज भारतीय किसान यूनियन भानू ने महापंचायत का आयोजन किया महापंचायत में भाकियू ने किसानों की समश्याओ को लेकर 12 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार मांट श्री मनीष कुमार को सौंपा तहसीलदार ने किसानों से कहा कि तहसील स्तरीय समश्याओ का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाएगा बाकी की समश्याओ के निस्तारण हेतु उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा पंचायत में भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण पाल सिंह यशपाल सिंह राघव तेजवीर सिंह राघव हरेंद्र ठेकुआ आदि मौजूद रहे। मांट से नौरंगी लाल की रिपोर्ट यू पी आज तक
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
बाँदा29सितम्बर25*अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, कन्या भोज और हवन का आयोजन*