औरैया 29 जनवरी *थाना अजीतमल पुलिस टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना से सम्बन्धित10 हजार रूपय नगदी बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की-*
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री भरत पासवान के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अजीतमल श्री शशिभूषण मिश्र के नेतृत्व में थाना अजीतमल पुलिस टीम को आज दिनांक 29.01.2023 को गश्त/चेकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्रीप्त हुई की मु0अ0सं0 07/23 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त अजब सिंह इस समय कोठीपुर मोड के पास खडा है जल्दी करें तो पकडा जा सकता है । मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए कोठीपुर जाने वाले मार्ग पर मोड से करीब 100 मीटर की दूरी पर समय 12.48 बजे अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसके कब्जे से मु0अ0सं0 07/23 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित 10,000 रूपये नगदी बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद रुपये के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि दिनांक 01/01/23 को सन्त ज्ञानेश्वर वुक स्टोर बाबरपुर के सामने खडी मोटर साइकिल में टगे वैग से मैने व मेरे साथी दीपू उर्फ शैलेन्द्र सिंह व जीतू उर्फ जय सिंह ने मिलकर 62,000/ रुपये चोरी किये थें एवं चोरी के पैसों को आपस में बांट लियें थें जिसमें मेरे हिस्से में 20 हजार आये थें मैने 10 हजार रूपयों से अपने शौक पूरे कर लिये तथा शेष रूपयों को आपके द्वारा बरामद किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दविश दी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अजब सिंह पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम कोठीपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 07/2023 धारा 379/411 भादंवि थाना अजीतमल जनपद औरैया ।
2. मु0अ0सं0 126/2012 धारा 376/452/504/506 भादंवि थाना अजीतमल जनपद औरैया।
बरामदगी का विवरण :-
1. 10,000 / रुपये बरामद सम्बन्धित मु0अ0सं0 07/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 के तहत आरोपी को जेल भेज दिया गया है
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण शुरू
कानपुर देहात28अक्टूबर25*पीएम यसस्वी छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई —
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*