October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 29 जनवरी *#मैराथन दौड़ का आयोजन*#

औरैया 29 जनवरी *#मैराथन दौड़ का आयोजन*#

औरैया 29 जनवरी *#मैराथन दौड़ का आयोजन*#
आज जिला ओलंपिक संघ औरैया एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं मतदाता जागरूकता अभियान मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री आलोक पान्डेय ने श्री जबर सिंह इंटर कॉलेज बारेपुर से रवाना किया । यह मैराथन दौड़ बारेपुर से प्रारंभ होकर श्री वाटिका अटसू में इसका समापन हुआ । इसमें कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री अनिल कुमार दीक्षित उत्तम कुमार राजपूत सुरेंद्र प्रकाश पाठक अविनाश मिश्रा इंद्रपाल सिंह गुर्जर अंकित योगी शिवम चौहान नीरज बाजपेई श्रीकृष्ण पीटीआई मनोज भदौरिया महेश शर्मा संजू यादव प्रबंधक लालू यादव गजेंद्र यादव अमित भदोरिया अंकुर मिश्रा यातायात निरीक्षक श्री वेद प्रकाश शर्मा जी आर पी सिंह ने विजय प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया । कुल 15 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया । जिसमें प्रथम स्थान पर रहे अजीत कुमार अदलीपुर को रेंजर साइकिल पुरस्कार में दी गई । द्वितीय स्थान पर रहे अमेरिका यादव गाजीपुर जनपद के द्वितीय स्थान पर मिक्सी दी गई । तृतीय स्थान प्राप्त किया अंश पाल रतनपुर गढ़िया को मिक्सर जूसर इनाम में दिया गया चौथे स्थान पर साहिल रहे जिनको रूम हीटर दिया गया और रामानंद यादव पांचवां स्थान प्राप्त किया महेश कुमार छटवे पर सत्यम सातवें पर आठवें पर सतपाल सिंह ने स्थान प्राप्त किया नवीं पर किशन यादव ने दसवां स्थान प्राप्त किया असित यादव ने इन सभी छह खिलाड़ियों को उषा कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक प्रेस देकर सम्मानित किया गया एवं अवधेश कुमार आलोक कुमार नितेश यादव अंकित कुमार गोविंद सिंह बी पी पाल इन सभी को आयोजन समिति ने प्रमाण पत्र देखकर सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन जिला ओलंपिक महासचिव मनीष मिश्रा द्वारा किया गया इस अवसर पर मनीष मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला केरम संघ के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार दीक्षित ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री आलोक पांडे ने घोषणा की कि प्रतिवर्ष मैराथन दौड़ का आयोजन होता रहे इसके लिए वह हर संभव हरसंभव प्रयास करेंगे एवं आए हुए सभी प्रतिभागियों को उन्होंने उत्साह वर्धन किया और सभी का माल्यार्पण कर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए । कार्यक्रम के आयोजन सचिव रहे श्री अंकित कुमार योगी ।

Taza Khabar