कासगंज28जनवरी*भारतीय किसान यूनियन स्वराज 5 फरवरी को डीएम आवास का घेराव करेंगे।
*भारतीय किसान यूनियन स्वराज 5 फरवरी को डीएम आवास का घेराव करेंगे और किसानों मिलने का कासगंज डीएम साहिबा को समय नहीं है तो किसान खुद डीएम आवास पर पहुंचेगा और डीएम को बताएगा कि जनपद कासगंज में किसान भी रहते हैं*
*6 जनवरी से किसान ग्राम गढ़ी हरनठेर पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं और डीएम साहब AC वाले कमरे में चैन की नींद सो रही है*
*भारतीय किसान यूनियन स्वराज गरीब कमजोर बेसहारा किसानों की आवाज उठाता रहेगा और शासन प्रशासन से उसके हक के लिए लड़ता रहेगा चाहे उसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े*
*कासगंज जनपद के शासन प्रशासन से हाथ जोड़कर निवेदन है कि किसानों से 5 फरवरी तक मुलाकात करले नहीं तो किसान मजबूर होकर शासन प्रशासन को नींद से जगाने के लिए डीएम आवास का घेराव करेगा जिसका जिम्मेदार कासगंज जनपद का शासन और प्रशासन होगा*
*जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है स्वराज ना कभी झुका है और ना कभी झुकेगा स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है जिसे हम लेकर रहेंगे जय जवान जय किसान भारतीय किसान मोर्चा जिंदाबाद जिंदाबाद*
*पंडित ललित कुमार मिश्रा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन स्वराज कासगंज*

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*पुरुष क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बाद महिला क्रिकेट में भी SAD NEWS
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग