पंजाब 27 जनवरी *डीएसपी विभोर शर्मा ने बंद फाटक क्रॉस करने वालों के चालान काटे
अबोहर, 27 जनवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी विभोर शर्मा ने अबोहर गंगानगर रोड पर बंद फाटक क्रास करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे तथा कुछ को वार्निंग देकर छोड़ दिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बंद फाटक क्रॉस करना गैर कानूनी तथा खतरनाक भी है। उन्होंने कहा कि इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
फोटो:8, फाटक पर मौजूद डीएसपी विभोर शर्मा
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल