औरैया26जनवरी*गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली से निकाली तिरंगा यात्रा*
*केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किए वादाखिलाफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी संपूर्ण कर्जमुक्ती समेत अन्य मांगों पर सौंपा ज्ञापन* 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों ने दिबियापुर से ककोर मुख्यालय तक ट्रैक्टर रैली निकाली जिसका उद्देश्य सरकार के द्वारा किए गए वादों को याद दिलाना है,देश भर के किसान अपने अपने जिले मे जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किए वादे याद दिला रहे हैं जैसा कि आपको ज्ञात होगा संयुक्त किसान मोर्चा ने 21 नवंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा के नाम एक पत्र लिखा इस पत्र में उन्होंने कई मुद्दों, सरकार की ओर से आश्वासन दिए और आंदोलन को वापस लेने का आग्रह किया था सरकार की स्थिति पर भरोसा संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली की सीमा पर बने, मोर्चा और तमाम घटना प्रदर्शन को 11 दिसंबर 2021 उठा लेने का निर्णय लिया था आज 10 महीने बाद भी सरकार ने किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए पुनः अनुरोध करते हैं कि आप केंद्र में लंबित मांगों को हल कराने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने और किसानों की समस्याओं पर निम्नमत मांगो का आग्रह करें।
सबसे पहली मांग एमएसपी कानून बनाया जाए और खेतों में बढ़ रहे लागत के दाम और फसलों के लाभकारी मूल्य नहीं मिलने के कारण 80% से अधिक किसान भारी कर्ज में फंसे और आत्महत्या करने पर मजबूर सभी किसानों के कर्ज माफ किए जाएं। आवारा गोवंश पर अंकुश लगाया जाए। खाद और बीज के अधिकतम दामों पर अंकुश लगाया जाए सभी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
इस मौके पर विपिन कुमार राजपूत जिला अध्यक्ष औरैया के साथ-साथ अजीत सिंह पाल, ध्यान सिंह राजपूत, राजेंद्र प्रसाद, प्रेम नारायण ,सुनील कुमार, सुदेश कुमार ,अनुराग सिंह ,केशव सिंह, चंद्रभान सिंह ,सरोजनी देवी आदि किसान, किसान नेता मौजूद रहे।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) संगठन औरैया के नेतृत्व में दिवियापुर से तिरंगा मैदान ककोर मुख्यालय तक ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा सैकड़ों किसानों ने निकाली तिरंगा मैदान ककोर में सदर उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें मुख्य रुप से मांग- 1-किसानों से केंद्र सरकार द्वारा वादाखिलाफी 2-एमएसपी गारंटी कानून C2+50% फार्मूला से दिया जाए
3-किसानों के सभी तरीके कर्ज माफ किए जाएं।
जीत सिंह पाल जिला उपाध्यक्ष, वेद प्रकाश तिवारी, सरोजनी देवी,अनुराग राजपूत, स्वदेश, केशव यादव,ध्यान सिंह, गुरबख्श पाल,राजेंद्र कुशवाह,उमाशंकर राजपूत प्रमोद सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे ll
औरैया से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की