पंजाब 24 जनवरी *452 के मामले में भगौड़ा आरोपी अमनदीप काबू
अबोहर, 24 जनवरी (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 2021 में 452 के मामले में दूसरे आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी गुरूकृपा कालोनी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। नगर थाना पुलिस ने प्रवीण कौर पत्नी गुरमेल सिंह के बयानों पर उसके घर में घुस कर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं. 201, 7.9.2021 भांदस की धारा 452, 323, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर मगर २४ जनवरी २६*एसआईआर**चल न सकीं तो अधिकारी पहुंचे घर, 93 वर्षीय मतदाता की वहीं हुई सुनवाई*
वाराणसी २४ जनवरी २६*गणतंत्र दिवस पर काशी में इतिहास रचेगी ऑल वुमेन पुलिस परेड, 400 महिला पुलिसकर्मी लेंगी हिस्सा*
वाराणसी २४ जनवरी २६*गणतंत्र दिवस पर वाराणसी जोन में हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी और सघन चेकिंग से कसी सुरक्षा, ADG पियूष मोर्डिया ने खुद संभाली कमान*