बाराबंकी23जनवरी*खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन, खिचड़ी भोज सामाजिक भाईचारा का प्रतीक :: चौधरी अदनान*
मेराज अहमद
सुबेहा बाराबंकी – आज दिनांक 23-1-2023 को नगर पंचायत सुबेहा के मोहल्ला भिटारी में मां काली मंदिर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी भोज का आनन्द लिया,तो वहीं खिचड़ी भोज में पहुंचे सपा वरिष्ठ नेता चौधरी अदनान ने सैकड़ों लोगों के साथ बैठकर खिचड़ी भोज का आनन्द लिया, चौधरी अदनान ने कहा मकर संक्रांति का पावन पर्व प्रमुख पावन पर्वों में एक है खिचड़ी भोज सामाजिक समरसता का प्रतीक होने के साथ साथ ऐसे आयोजनों से लोगों में आपसी भाईचारा प्रेम व सद्भाव का भी संदेश जाता है इसलिए खिचड़ी भोज का आयोजन नितांत आवश्यक है आपसी बंधुत्व को बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन समाज में निरंतर होते रहना ही चाहिए , खिचड़ी भोज में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे,
खिचड़ी भोज में शामिल भाकियू अरा0 के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, चौधरी हुमायूं हुसैन, ब्लाक अध्यक्ष संतोष सिंह, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, ननकऊ शाहू, राधेश्याम यादव, परवेज खां,शंकर यादव, गुरु प्रसाद, विश्वामित्र,त्रियोगी,राज कपूर,फूल चंद्र रावत, बाबू राम उर्फ फौजी, संतोष रावत, बाल्मीकि आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

More Stories
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग
बरेली28अक्टूबर25*पत्नी की बेवफाई से आहत एक युवा अधिवक्ता ने जहर खाकर जान दे दी