October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा19जनवरी2023*डीके इंटरनेशनल स्कूल से शुरू हुआ ई वेस्ट (ई कचरा) डोनेशन अभियान*

इटावा19जनवरी2023*डीके इंटरनेशनल स्कूल से शुरू हुआ ई वेस्ट (ई कचरा) डोनेशन अभियान*

इटावा19जनवरी2023*डीके इंटरनेशनल स्कूल से शुरू हुआ ई वेस्ट (ई कचरा) डोनेशन अभियान*

*छोटे छोटे बच्चों सहित प्रिंसिपल व शिक्षकों ने डोनेट किया खराब ई वेस्ट*

*इटावा*। लायंस क्लब इंटरनेशनल इंडिया के निर्देशन में लायंस क्लब इटावा टीम द्वारा चलाए जा रहे ई वेस्ट डोनेट कैंपेन का शुभारंभ आज डीके इंटरनेशनल स्कूल से शुरू हुआ। जिसमे स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रीती छाबड़ा व शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा ई वेस्ट (ई कचरा) डोनेशन अभियान के तहत कई प्रकार का घरों में बेकार पड़ा ई वेस्ट छोटे छोटे बच्चों द्वारा संस्था लायन्स क्लब इटावा को डोनेट किया गया। जिसमे खराब घड़ी,मोबाइल,प्रेस, डिश बॉक्स, चाइनीज लाइट, एल ई डी बल्ब,टेबलेट, क्रेडिल फोन, हेड फोन, चार्जर इत्यादि बच्चों व स्कूल स्टाफ ने डोनेट किए। सभी बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण के लिऐ प्रत्येक वर्ष ही घर से खराब ई कचरा डोनेट करने के साथ पृथ्वी को ई वेस्ट डस्टबिन बनने से बचाने की शपथ भी ली। आज के इस ई वेस्ट डोनेट अभियान में लायन डॉ एस सी गुप्ता, लायन अरुण वर्मा,लायन सुनील शर्मा, लायन मुनीश बंसल, लायन गौरव पोरवाल, लायन आशीष वर्मा, अध्यक्ष लायन अतुल भार्गव, सचिव लायन ज्ञान अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन अनुराग मिश्रा, ब्रान्ड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद, पर्यावरणविद, डॉ आशीष त्रिपाठी,डी के इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक लायन परिधि वर्मा, एवम प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीती छाबड़ा सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।