कानपुर नगर16जनवरी2023*कानपुर महानगर में निराश्रितों को मिला आश्रय का एक और सहारा।*
जे0सी0आई0 कानपुर इंडस्ट्रियल क्लब के सहयोग व कानपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत, घंटाघर के पास निर्मित “स्मार्ट शैल्टर होम” का आज मंडलायुक्त, कानपुर डा. राजशेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया।
यह स्मार्ट शेल के रूप में, प्रदेश का पहला 24 बेड्स का मोबाइल यूनिट (स्मार्ट शैल्टर होम) है, जिसे इन्दौर मॉडल के आधार पर तैयार कर कानपुर में उपयोग में लाया जायेगा।
तथा मौसम की कठिनाइयों से बचने और सहारा लेने के लिए गरीब/निराश्रित लोगों इसका उपयोग कर सकेंगे।
जहां इसका बाहरी आवरण मेटल से निर्मित है तो वहीं अन्दर इसमें पी0वी0सी0 का उपयोग कर विकसित किया गया है, जिससे लोगों को बदलते मौसम में न तो ज्यादा गर्मी और न ही ज्यादा ठण्डी लगेगी और यह इन्सुलेशन के रूप में कार्य करेगा। इसमें एक समय पर लगभग 24 लोग आश्रय ले सकेंगे।
विशेषता के रूप में यह स्मार्ट शेल्टर होम पोर्टेबल होगा और किसी भी समय जरूरत पड़ने पर इसे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा सकेगा। यह स्मार्ट शेल्टर होम एनर्जी एफिशियेन्ट है, जिसे ऊर्जा बचाने की दिशा में कदम उठाते हुए एलईडी लाइटों से सुसज्जित किया गया है और ट्रेन की बोगीनुमा इस शेल्टर होम में एक समय में 24 लोग एक साथ रह सकेंगे।
वर्तमान में इसमें चार्जिंग प्वाइंट्स, वेन्टिलेशन तथा पंखे इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है और भविष्य में इसमें ट्वायलेट्स के साथ विकसित किये जाने की मंशा है।
इसे जे0सी0आई0 और स्मार्ट सिटी के संयुक्त प्रयास से लगभग इसे लगभग रू 10 लाख की धनराशि से तैयार किया गया है तथा भविष्य में अन्य कारपोरेशन्स, इण्डस्ट्रीयलिस्ट, एसोसिएशन्स, गु्रप्स, के सहयोग सेे इस तरह के अतिरिक्त शेल विकसित कर आवश्यकतानुसार विभिन्न जगहों पर स्थापित किये जाने की योजना है।
इस मौके पर जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल ग्रुप के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया यह संस्था पिछले 40 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है। इस संस्था के सदस्यों ने वृद्धजनों के कल्याण हेतु वृद्धा आश्रम के निर्माण के अलावा शहर के चौराहों का सुंदरीकरण कराया है। इसी तरह निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, मोतियाबिन्द चिकित्सा शिविर, कृत्रिम अंग वितरण, रेलवे-स्टेशन पर व्हीलचेयर दान, रोटी-बैंक, हीमोफीलिक बच्चो के इलाज के लिए आवश्यक उपकरण, स्पास्टिक सेंटर मे अनुदान इत्यादि शामिल है। हाल ही में जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रीयल ने गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाकर, घाट पर अर्पण सथल का निर्माण कराया है। इसी कड़ी में घंटाघर के पास निराश्रितों को आश्रय देने के उद्देश्य से स्मार्ट शैल्टर होम का निर्माण स्मार्ट सिटी के सहयोग से कराया गया है।
स्मार्ट शैल्टर होम के उद्घाटन के इस शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में सिद्धार्थ गुप्ता, ऐश्वर्य गर्ग, स्मृति अग्रवाल, प्रणीत अग्रवाल, भावुक गोयल, नेहा गर्ग, श्रुति अग्रवाल, नितेश शुक्ला, मुस्कान जैन और सिद्धार्थ गुप्ता उपस्थित थे।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*छठ पूजा के आज तीसरे दिन महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्द्ध देकर पूजा अर्चना की।
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है
चंदौली27अक्टूबर25*6 लोगों से भरी नाव चंद्रप्रभा नदी में पलटी*