पंजाब 16 जनवरी *सुदागर सिंह इंसा बने शरीरदानी
अबोहर, 16 जनवरी (शर्मा/सोनू): डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा मानव भलाई के लिए चलाए जा रहे कार्यो में से एक है शरीरदान करना। इन्हीं शिक्षाओं पर चलते हुए गांव चन्नखेड़ा निवासी सुदागर सिंह के परिवार ने सुदागर सिंह के मरणोपरांत उनका शरीर मैडीकल रिसर्च हेतू दान कर दिया। बल्लुआना ब्लॉक के प्रबंधक एडवोकेट विवेक गुलबद्धर ने बताया कि सुदागर सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों पत्नी कुलदीप कौर, बेटा आदसच सिंह इंसा व बेटियों ने उन्हें शरीर दान संबंधी सूचना दी। जिस पर ब्लॉक बल्लुआना के सेवादान दलीप, अशोक, राज कुमार, भूपिंद्र सिंह, प्रगट सिंह, शिवदर्शन सिंह, श्रीराम, दीपक, गियान, प्रेमपाल, छिंद्रपाल, पतराम, सुरिंद्र, सुखजीत, रूलीया राम, बहन वीना, कांता आदि मौके पर पहुंचे और उनका शरीर लखनऊ मैडीकल कॉलेज के लिए भेजा। सभी ने सुदागर सिंह इंसा की जय के नारे लगाये और परिवार के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की।
फोटो:1, शरीर को ले जाती मैडीकल टीम व इनसैटन सुदागर सिंह।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग
बरेली28अक्टूबर25*पत्नी की बेवफाई से आहत एक युवा अधिवक्ता ने जहर खाकर जान दे दी