प्रयागराज14जनवरी*किसानों के दरवाजे पर आकर समस्याओं का निपटारा करें मंत्री संतरी: योगेश प्रताप सिंह*
किसी के चौखट पर गिड़गिड़ाने नहीं जाएगा हमारा किसान: प्रदेश अध्यक्ष
प्रयागराज परेड ग्राउंड में आयोजित भारतीय किसान यूनियन (भानु) की तीन दिवसीय राष्ट्रीय किसान पंचायत के दूसरे दिन भाकियू (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि किसान आयोग के गठन को लेकर अब हम ज्यादा इंतजार नहीं करेंगे। सरकार ने किसान आयोग के गठन का वायदा किया था, लेकिन आज तक किसान आयोग का गठन नहीं किया गया। इसलिए फरवरी माह में भारतीय किसान यूनियन भानु विशाल आंदोलन करेगा। प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों की पीड़ा हद से गुजर रही हैं ,लेकिन हमारा कोई किसान किसी मंत्री संतरी और अधिकारी के चौखट पर अपनी समस्या को लेकर गिड़गिड़ाने नहीं जाएगा । भाकियू भानु किसान संगठन में वह ताकत है ,जो किसानों की एकता से मंत्री संतरी किसानों की चौखट पर गिड़गिड़ाने को मजबूर हो जायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग है किसान आयोग का गठन । इस मांग को लेकर देशव्यापी किसान आंदोलन की तैयारी हो चुकी है । भाकियू भानु की यह मांग पूरी करने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हमारी जनसभा में आना होगा। हमारा कोई भी किसान व पदाधिकारी किसी के चौखट पर नहीं जाने वाला है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ,मुख्यमंत्री व
राज्य कृषि मंत्री को फरवरी में होने वाली विशाल आंदोलन में आना ही होगा । उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को कोई रोक नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि सरकारो ने किसानों को वर्षों से ठगने का काम किया है। सरकारों की वादाखिलाफी का करारा जवाब दिया जाएगा । भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुनील सिंह ने कहा कि हजारों युवाओं की फौज तैयार हो रही है। फरवरी में युवा शक्ति अपनी ताकत दिखा देगा कि किसानों के बेटो में कितना दम है । किसान आयोग की मांग पूरी कराने के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी दी जाएगी। हर्ष ब्रजवासी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह वर्षों से किसानों के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी है।
आज की महापंचायत में प्रदेश महासचिव डॉ बीके सिंह, मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल, मंडल महासचिव केके मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडे, जिला अध्यक्ष राजू चौबे, महिला क्रांतिकारी पूजा मिश्रा जिला अध्यक्ष
विनय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष
भैया जी ब्लॉक उपाध्यक्ष
राहुल सिंह, लल्लन यादव, अनिल बिंद, पंकज मिश्रा
विनीत मिश्रा, सचिन दुबे, रिंकू मिश्रा, हर्ष बृजवासी, एवं समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदेशभर से आए विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष ने भी महापंचायत को संबोधित किया। पंचायत के तीसरे दिन 15 जनवरी को प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*