October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 14 जनवरी *सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर मारपीट करने के आरोप में दूसरा आरोपी जगदीश कुमार काबू

पंजाब 14 जनवरी *सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर मारपीट करने के आरोप में दूसरा आरोपी जगदीश कुमार काबू

पंजाब 14 जनवरी *सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर मारपीट करने के आरोप में दूसरा आरोपी जगदीश कुमार काबू
अबोहर, 14 जनवरी (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्रपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कर्मचारी को किटनैप कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में दूसरे आरोपी जगदीश कुमार वासी धर्मपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। आज उसे न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस इससे पहले एक आरोपी धर्मपुरा निवासी मोहन लाल पुत्र देवा राम को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने गगनदीप सिंह सुपरडैंट कार्यालय ब्लाक विकास के बयानों पर उनके प्रबंधक प्रदीप कुमार का अपहृण कर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं.3, 12.01.23 भांदस की धारा 365, 323, 342, 506, 34आईपीसी 120बी के तहत काहना राम, कृष्ण लाल पुत्रान मेाहन लाल, मोहन लाल पुत्र देवा राम, बलराम पुत्र राम नरैण, अमरदास पुत्र संपूर्ण वासी गांव धर्मपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को काबू कर चुकी है बाकी आरोपी फरार हैं। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है।
फोटो: 2, पुलिस पार्टी व आरोपी।