पंजाब 13 जनवरी*लडक़ी घर से सामान चोरी कर हुई फरार, पिता ने नगर थाना-2 में दी शिकायत
अबोहर, 12 जनवरी (शर्मा): कंधवाला रोड निवासी बाईपास ढाणी शमशेर सिंह पुत्र खजान सिंह ने नगर थाना 2 को एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि उसकी लडक़ी सिमरनजीत कौर 19 वर्षीय घर से कुछ सामान चोरी कर लापता हुई है। उसने मांग की है कि उसकी लडक़ी को तलाश कर समाान बरामद करवाया जाये। उसने बताया कि उसकी लडक़ी सिमरन वीरवार को 11 बजे के करीब घर पर अकेली थी इसी दौरान वह लापता हो गई। उसे शक है कि उसकी लडक़ी को किसी ने अगवा किया है।
फोटो:1, जानकारी देता पिता व फाईल फोटो सिमरन
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*