कौशाम्बी10जनवरी**धर्मा देवी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने फिर लहराया परचम*
*कौशाम्बी।* कौन कहता हैं कि आसमान में सुराख़ नही होता हैं,कभी तबियत से एक पत्थर उछाल के तो देखों | जी,हाँ इसी युक्ति को ग्रामीण आंचल से जुड़े हुये 2 छात्र छात्राओं ने चरितार्थ किया है जिसमे की छात्र अमित कुमार कुशवाहा जिनके पिता अर्जुन लाल मौर्य एक साधारण सी बर्तन की दुकान चलातें हैं जिन्होंने अपने बालक के सपनो को पूरा करने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया छात्र अमित कुशवाहा जनपद कौशाम्बी के अलीपुर जीता के निवासी है अमित कुशवाहा की कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा-दीक्षा धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार कौशाम्बी से हुयी इसके बाद इन्होने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE-MAINS को उत्तीर्ण करके देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज”भारतीय सूचना प्रौघोगिकी संस्थान IIIT राँची में अपना प्रवेश प्राप्त कर जनपद एवं विद्यालय का नाम रोशन किया|
इसी क्रम में छात्रा वैष्णवी अग्रहरी जिनके पिता धर्मेन्द्र कुमार जो कि पेशे से एक अध्यापक है | छात्रा जनपद फतेहपुर के खखरेरू की निवासी है छात्रा की कक्षा 11 एवं 12 की शिक्षा-दीक्षा धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार कौशाम्बी से हुयी हैं छात्रा ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET उतीर्ण कर विज्ञान एवं चिकित्सा की सर्वश्रेष्ठ डिग्री M.B.B.S ,लखनऊ में दाखिला लिया| छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि का सुखद समाचार जब विद्यालय परिवार को मिला तो पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी धर्मा देवी इंटर कॉलेज के छात्रों की इस सफलता पर |विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 रामकिरण त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को शुभकामनाएँ दी।

More Stories
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”
लखनऊ27अक्टूबर25*छठ पूजा के आज तीसरे दिन महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्द्ध देकर पूजा अर्चना की।
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है