January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 10 जनवरी *80 ग्राम हैरोइन के मामले में 3 आरोपियों की जमानत मंजूर

पंजाब 10 जनवरी *80 ग्राम हैरोइन के मामले में 3 आरोपियों की जमानत मंजूर

पंजाब 10 जनवरी *80 ग्राम हैरोइन के मामले में 3 आरोपियों की जमानत मंजूर
अबोहर, 10 जनवरी (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज विशेष कुमार की अदालत में 80 ग्राम हैरोइन के आरोपी रिंकू पुत्र लीलू राम वासी रूपनगर बारेका, ओमप्रकाश पुत्र दलीप कुमार वासी ढाबा कोकरियां के वकील मनदीप सिंह ने अपनी दलीलें पेश की। सर्बजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी अमृतसर साहिब के वकील मान ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट मनदीप सिंह की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए उक्त तीनों आरोपियों की जमानत को मंजूर किया। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त तीनों सर्बजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी अमृतसर साहिब, रिंकू पुत्र लीलू राम वासी रूपनगर बारेका, ओमप्रकाश पुत्र दलीप कुमार वासी ढाबा कोकरियां को 80 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया था। रिमांड के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।
फोटो:3, आरोपी व पुलिस पार्टी (फाईल फोटो)

Taza Khabar