दिल्ली09जनवरी2023*इंडिया हबिटेट सेंटर नई दिल्ली में दिनांक 8 जनवरी में रूस की मकारिया यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह
इंडिया हबिटेट सेंटर नई दिल्ली में दिनांक 8 जनवरी में रूस की मकारिया यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में श्री सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डॉ. अमित गिरी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु तथा समाज में मानक स्थापित करने हेतु मानद पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई I उनके आज मेरठ आगमन पर उनके समस्त स्टाफ ने मुख्य कार्यालय पर उनका फूल-मालाओ से जोरदार स्वागत किया I अपने इस शानदार स्वागत से अभिभूत होकर अमित गिरी ने समस्त स्टाफ का धन्यवाद दिया तथा अपनी इस सफलता के पीछे अपने समस्त स्टाफ की दुआओ एवं शुभकामनाओ का हाथ बताया I अमित गिरी का स्वागत करने वालो में प्रधानाचार्य लोकेन्द्र राठी, रजिस्ट्रार अंकुर अग्रवाल, संदीप नागर, रोहित गुप्ता, दीपक त्यागी, अंजू रानी, सरोज, इंदु, सुनीता,मोना,यश्वती आदि उपस्थित रहे I

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*