October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब09जनवरी2023*पोस्त तस्करी के आरोपी को फिर मिला दो दिन का पुलिस रिमांड

पंजाब09जनवरी2023*पोस्त तस्करी के आरोपी को फिर मिला दो दिन का पुलिस रिमांड

पंजाब09जनवरी2023*पोस्त तस्करी के आरोपी को फिर मिला दो दिन का पुलिस रिमांड
अबोहर, 09 जनवरी (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई हरमंदिर सिंह, एएसआई शरणजीत सिंह ने 408 किलो पोस्त सहित काबू किए गए आरोपी पोस्त ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे दोबारा पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई हरमंदिर सिंह, एएसआई शरणजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से आ रहे एक कैंटर चालक से 408 किलो चूरा पोस्त बरामद किया था। आरोपी की पहचान ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ वासी जैसला तहसील फिलौदी जिला जोधपुर हालाबाद गांव पृथ्वीराज का बीरा पंचायत सरजड़ा तहसील कुलैत, जिला बीकानेर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं.2, 6.01.2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar