कौशाम्बी07जनवरी2023*प्रधान की लापरवाही से कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे ग्रामवासी
आजाद एक्सप्रेस क्राइम रिपोर्टर बंशीलाल
कौशाम्बी। सिराथू विकासखंड के बम्हरौली ग्राम सभा में कड़ाके की ठंड से ग्रामीण को बचाने के लिए ग्राम प्रधान नीयामत उल्ला द्वारा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अलाव नहीं जलवाया गया है।
बम्हरौली ग्राम सभा में कई मजरों का एक ग्राम प्रधान मौजूद है। मौजूदा हालत में ग्राम प्रधान द्वारा कड़ाके की ठंड से ग्रामीणो को बचाने के लिए किसी भी स्थान पर अलाव नहीं जलवाया गया। जबकि जिला प्रशासन द्वारा गरीबों को ठंड से बचाने के लिए ग्राम प्रधानों को अलाव जलाने का दिशानिर्देश जारी किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है, कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कई ऐसे गरीब परिवार निवास करते हैं। जिनके पास रहने को घर नहीं ओढने को बिस्तर नहीं जाएं तो जाएं कहां किसी तरह से घास फूस ताप कर गुजर-बसर कर रहे हैं। लोगों का कहना है, कि 2 दिन पहले डीपीआरओ द्वारा स्कूल में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान को फटकार लगाते हुए जगह-जगह अलावा जलाने का निर्देश जारी किया, गया। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा लापरवाही के चलते एक भी स्थान पर अलाव नहीं जलवाया गया है।

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित