सोनभद्र07जनवरी2023*छात्रों ने पुस्तकालय की समस्याओ के सम्बंध में पुनः आचार्य प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के समक्ष ज्ञापन सोपा।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिण परिसर में अभाविप के कार्यकर्ता एवं विभिन्न संकाय के छात्र ने शनिवार को पुस्तकालय की समस्या पुनः आचार्य प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के समक्ष ज्ञापन सोपा। प्रशासन से पूर्व मांग को पूरा करने पर भी चर्चा की गई व मांग को ले कर आचार्य प्रभारी वी के मिश्रा और सह पुस्तकालय प्रभारी विवेक मिंज ने 2 जनवरी से पूर्व समय से पुस्तकालय को खोलने एवं बंद करवाने का आश्वासन दिया था जिसमे पूरी प्रशासन विफल रही।। आचार्य प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने समस्या को अच्छे से सुने एवं छात्रहित में फैसला 1 सप्ताह के अंदर आएगा इसकी आश्वासन दिए। पुस्तकालय सह प्रभारी विवेक मिंज अपनी बातो पर अडिग नही रहे,उनके दोहरे चरित्र भी सामने आई एवं उन्होंने पूर्व में छात्रों को जो आश्वासन दिया था उसकी पूर्ति भी समय से नही हो पाई है। अब छात्र में पुस्तकालय जैसी समस्या को ले कर बहुत ही आक्रोष है। यदि प्रशासन छात्रहित में जल्द से जल्द फैसला नही लेती है तो छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी पुष्पांशू सूर्यवंशी, इकाई के कार्यकर्ता नीरज, प्रस्नातक पर्यटन प्रबंध संकाय के हिमांशु पाल,चिकित्सा संकाय से दीपक झा,निशांत,विनय शामिल थे। जय महामना🙏🏻
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
बाँदा29सितम्बर25*अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, कन्या भोज और हवन का आयोजन*