January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 06 जनवरी *धुंध के कारण ट्राला निर्माणाधीन पुल से टकराया

पंजाब 06 जनवरी *धुंध के कारण ट्राला निर्माणाधीन पुल से टकराया

पंजाब 06 जनवरी *धुंध के कारण ट्राला निर्माणाधीन पुल से टकराया
अबोहर, 06 जनवरी (शर्मा/सोनू): लगातार पड़ रही धुंध के कारण कई जगह सडक़ हादसे हो रहे हैं। इसी के चलते एक ट्रक गांव गिदड़ांवाली के निकट नैशनल हाईवे निर्माणाधीन पुल में जा घुसा जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ड्राईवर बाल-बाल बच गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि धुंध में अपने वाहन को धीमी गति से चलाएं और फोग लाईट का इस्तेमाल करें ताकि बड़े हादसों से बचा जा सके।
फोटो:7, निर्माणाधीन पुल में घुसा ट्रक।