January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05जनवरी2023*शटर का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने 27 हजार नगदी काउंटर से किया पार*

कौशाम्बी05जनवरी2023*शटर का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने 27 हजार नगदी काउंटर से किया पार*

कौशाम्बी05जनवरी2023*शटर का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने 27 हजार नगदी काउंटर से किया पार*

*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू में एक दुकान के शटर का ताला तोड़कर बेखौफ चोर कैश काउंटर से 27 हजार रुपए नगद उठा ले गए हैं मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने हो-हल्ला मचाया तो चोर भाग गए हैं इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम जनमानस के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है

जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली के सिराथू सैनी रोड ओवरब्रिज पुरानी तहसील के सामने शिवा कॉस्मेटिक की दुकान में बीती रात शटर का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने 27 हजार रुपए की नगदी कैश काउंटर से पार कर दिया है खटपट की आवाज सुनकर उठे घर वालों ने चोरों को देख कर हो हल्ला मचाया आवाज सुनते ही चोर मौके से फरार हो गए मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए हैं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है इसके पहले भी इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण करने में सिराथू चौकी पुलिस पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है जिससे चोरों के हौसले बुलंद है

 

Taza Khabar