पंजाब 05 जनवरी *अदालत ने चैक बाऊंस के आरोपी सफल को दो वर्ष की कैद व दो लाख रूपये हर्जाने की सजा सुनाई
अबोहर, 05 जनवरी (शर्मा/सोनू):अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में 2 लाख चैक बाऊंस के आरोपी शफल उर्फ गोल्डी पुत्र चंद्रशेखर नई आबादी गली नं. 10 अबोहर के वकील ने अपनी दलीलेंं पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता कुलविंद्र सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी नई आबादी गली नं. 21 बड़ी पौड़ी अबोहर के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 2 लाख चैक बाऊंस के मामले में शफल उर्फ गोल्डी को दोषी करार देते हुए दो वर्ष की कैद व दो लाख रूपये हर्जाने की सजा सुनाई।
फोटो:2, अदालत से बाहर आते संदीप बजाज व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
नई दिल्ली २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल