कौशाम्बी05जनवरी2023*80 लीटर अवैध शराब के साथ,2 अभियुक्त गिरफ्तार,भेजे गए न्यायालय*_
_*अझुवा कौशाम्बी* बीती शाम अवैध शराब विनिर्माण की सूचना पर आबकारी निरीक्षक सिराथू अरुण कुमार ने मय हमराहियों सैनी क्षेत्र के गांवों में छापा मारकर 2 अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओं में गिरफ्तार किया है मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी कोतवाली के ग्राम सभा लोहदा में धनपतिया उर्फ गीता और ग्राम चकमहजुबा काजीपुर से कैलाश चन्द्र को चढ़ी भट्ठी के साथ 80 लीटर महुआ शराब व 10 ड्रमों से 800 किलो लहन नष्ट किया इस दौरान आबकारी पुलिस के जवानों ने अर्धनिर्मित शराब लहन को मौके पर ही नष्ट करवा दिया दोनों अवैध शराब अभियुक्तों को हिरासत में लेकर सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई की है छापामार कार्रवाई में आशीष दुबे राजेश शुक्ल पुलकित शुक्ला मौजूद रहे।_
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*