कौशाम्बी04जनवरी2023*भूकंप आपदा पर एनडीआरएफ जिला प्रशासन एवं स्कूली बच्चों ने किया संयुक्त मॉक अभ्यास*
*कौशाम्बी।* अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में आज भवन्स मेहता विद्याश्रम, भरवारी में एनडीआरएफ, ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जनपद के अन्य हितधारकों द्वारा संयुक्त रूप से भूकम्प पर एक मॉकड्रिल/मॉक अभ्यास ’निरीक्षक इन्द्रदेव कुमार’ के नेतृत्व में किया गया।
मॉकड्रिल के दौरान भूकम्प पर एक परिदृश्य को चित्रित किया गया, जिसमें एक स्कूल की इमारत ढह गई और कुछ कर्मचारी व छात्र फॅस गए, तदनुसार, ई.ओ.सी. (इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर) को घटना के बारे में सूचित किया गया, जिसने एनडीआरएफ के नियंत्रण कक्ष और सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किया। एनडीआरएफ की टीम के पहुॅचने से पहले सतही पीड़ितों को पहले मौके पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। घटना स्थल पर पहुॅचने पर एनडीआरएफ की टीम ने प्रारंभिक ऑकलन किया और एक साथ ऑपरेशन का बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए गए। ऑकलन के तुरंत बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए इमारत में क्षैतिज दृष्टिकोण बनाकर गम्भीर रूप से फॅसे पीड़ितों को बचाया गया। दूसरी मंजिल में फॅसे अन्य पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव तकनीकों से बचाया गया। सभी पीड़ितों को मेडिकल एजेंसियों द्वारा अस्पताल पूर्व उपचार देने के बाद अस्पताल पहुॅचाया गया। यह पूरी कवायद इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की गई थी और पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया।
ज्ञातव्य है कि आपदा जोखिम और नियुनीकरण के लिए कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में 11वीं एनडीआरएफ, वाराणसी की टीमें विभिन्न एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए संयुक्त मॉक अभ्यास का आयोजन करती रहती है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चायल राजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सिराथू डॉ0 के0जी0 सिंह, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल, जिला आपदा विशेषज्ञ दद्द्न कुमार, उप निरीक्षक चंदन कुमार, सहायक उप निरीक्षक मनवीर सिंह एवं ब्रजेश कुमार पांडेय, मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार एवं कमलेश आदि लोग उपस्थित रहें।
*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।