जिलाधिकारी अपडेट 03 जनवरी 2023 कानपुर नगर ।
कानपुर नगर03जनवरी2023*मध्य रात्रि शहर के मुख्य चौराहों पर निराश्रित मजदूरों/ सड़क किनारे सो रहे असहाय लोगो को शहर में संचालित रैन बसेरों में भेजा ।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा आज कड़ाके की ठंड /
शीतलहर/घना कोहरा/ होने के दृष्टिगत मध्य रात्रि शहर के मुख्य चौराहों पर निराश्रित मजदूरों/ सड़क किनारे सो रहे असहाय लोगो को शहर में संचालित रैन बसेरों में भेजा । उन्होंने शहर में नगर निगम द्वारा लगाए गए अलाव के पॉइंट्स का औचक निरीक्षण कर , निराश्रित, असहाय लोगो को कम्बल वितरित किया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री अतुल कुमार , ज्वॉइन मजिस्ट्रेट आईएएस / उप जिलाधिकारी सदर श्री अभिनव गोपाल, तहसीलदार सदर श्री रितेश कुमार, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन श्री रोहित मेहरोत्रा समेत अन्य वार्डेन उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल