जिलाधिकारी शिविर कार्यालय कानपुर नगर
पंत्राक – 6139/ एस0टी0 / 2023
आदेश
कानपुर नगर02जनवरी2023* कानपुर नगर स्थित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त बोर्ड के विद्यालयों) में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक दिनांक07 जनवरी तक अवकाश
वर्तमान में पड़ रही अत्यधिक ठण्ड, शीतलहर एवं कोहरे के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर स्थित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त बोर्ड के विद्यालयों (सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट) में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक दिनांक 03.01.2023 से 07.01.2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
(विशाख जी०) “जिलाधिकारी कानपुर नगर ।

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..