पंजाब 02 जनवरी *फाजिल्का बार एसोसिएशन के प्रधान गुलशन मेहरोक अबोहर पहुंचे
अबोहर, 02 जनवरी (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का बार एसोसिएशन के प्रधान गुलशन महरोक व उपप्रधान दीपक कटारिया, पूर्व प्रधान प्रवीण धंजू आज बार एसोसिएशन अबोहर पहुंचे। उनका यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान वह बार एसोसिएशन द्वारा रखे गये पाठ में शामिल हुए और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री सिकंदर कपूर, ज्वाईंट सैक्ट्री लखबीर सिंह संधू, कैशियर जतिंद्र भोबरिया को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। उनके साथ एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट देसराज कम्बोज, नरेश कम्बोज, नवीन वाट्स, नरिंद्र कम्बोज, गोपाल कम्बोज व अन्य वकील भी मौजूद थे।
फोटो:7, प्रधान गुलशन मेहरोक का स्वागत करते बार एसोसिएशन के सदस्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*