पंजाब 30 दिसम्बर *घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने वाला एक आरोपी काबू
अबोहर, 30 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, एडीशनल प्रभारी सबइंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने महिला के साथ मारपीट करने, दुव्र्यवहार करने के आरोप में मनदीप सिंह उर्फ मन्ना पुत्र मक्खन सिंह वासी दलमीरखेड़ा को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा व बाकी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जायेगी। मिली जानकारी अनुसार गांव दलमीर खेड़ा निवासी संदीप कौर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 140, 7.12.22 भांदस की धारा 452, 354, 341, 323, 148, 149 के तहत कुलविंद्र सिंह पुत्र मक्खन सिंह, मलकीत सिंह पुत्र जागीर सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र मक्खन सिंह, वीरपाल कौर पत्नी मनप्रीत सिंह व बिट्टू पुत्र बूटा वासी दलमीरखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। संदीप कौर का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने उसके घर में घुस कर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और दुव्र्यवहार किया।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व काबू किया गया आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें