पंजाब28दिसम्बर2022*बाजार नं. 4 के बाहर बने खड्डे के कारण लोग परेशान
अबोहर, 28 दिसंबर (शर्मा/सोनू): सरकूलर रोड बाजार नं. 4 के बाहर बने खड्डे के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। गत दिवस भी इस खड्डे के कारण बाईक सवार मियां-बीबी गिरकर जख्मी हो गए। लेकिन प्रशासन को शायद ऐसे खड्डों से कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगों का कहना है कि आए दिन इस खड्डे के कारण लोगों गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। लोगों ने नगर निगम व प्रशासन से मांग की है कि इस खड्डे को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये ताकि और हादसे न हों।
फोटो:3, बाजार नं. 4 के बाहर बना खड्डा।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया