पंजाब 27 दिसम्बर *5 किलो पोस्त आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 27 दिसंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, सीतोगुन्नो के प्रभारी लखविंद्र सिंह, एएसआई जगराज सिंह दौराने गश्त बिश्रपुरा की तरफ जा रहे थे कि सामने से राजस्थान की ओर से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उससे 5 किलो पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सतपाल पुत्र राम स्वरूप वासी सुखचैन तहसील सीतो जिला फाजिल्का के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज कर न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।