कौशाम्बी25दिसम्बर*दो बेकसूर छात्रों को 3 दिन से पुलिस ने दे रही है यातनाएं*
*आखिर रहीमा बाद चौकी इंचार्ज अपनी कार्यवाही से अपने अधिकारियों को आखिर क्यों गुमराह करते हैं*
*कौशांबी।* पुलिस महकमे में आला अधिकारियों के परिवर्तन के बाद भी थाना और पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी अपने कार्यशैली में सुधार करते नहीं दिख रहे हैं आए दिन निर्दोषों को पकड़कर उन्हें यातनाएं देना फिर उनसे धन लेकर उन्हें बेकसूर बताते हुए छोड़ देना थाना और चौकी पुलिस का प्रतिदिन का खेल हो चुका है थाना पुलिस के अत्याचार से बेकसूर लोग प्रताड़ित हो रहे हैं पिपरी थाना क्षेत्र के रहीमाबाद चौकी इंचार्ज ने दो बेकसूर लोगों को 3 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया 3 दिन से लगातार चौकी पुलिस युवको को यातनाएं देकर जुर्म कबूल करवाने का प्रयास कर रही है लेकिन जिस गुनाह को युवको ने किया ही नहीं है तो युवक उसे स्वीकार कैसे कर ले लेकिन चौकी पुलिस है कि अपनी जिद पर अड़ी है और उन्हें लाठियों से पीट-पीटकर गुनाह कबूल करने के लिए विवश कर देगी 3 दिन से चौकी में निर्देशों के ऊपर लाठी चटकाए जाने के मामले में पिपरी थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगी है आखिर रहीमा बाद चौकी इंचार्ज अपनी कार्यवाही से अपने अधिकारियों को आखिर क्यों गुमराह करते हैं गिरफ्तारी किए जाने के बाद अधिकारियों तक मामला क्यों नहीं पहुंच पाता है यह तमाम सवाल चौकी इंचार्ज के कार्यों पर सवाल खड़े कर रहे हैं बोते 3 दिन से चौकी पुलिस की हिरासत में मौजूद धर्मवीर और प्रदीप कुमार नामक दोनों युवकों के बाबत जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की है निर्दोषों पर पुलिसिया लाठी चटकाए जाने और उन पर पुलिसिया जुल्म ज्यादती के मामले में यदि पुलिस आला अधिकारियों ने जांच कराई तो चौकी इंचार्ज के अवैध वसूली के खेल का भंडाफोड़ होना तय है।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*