October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया21दिसम्बर2022*गेल(इण्डिया) लिमिटेड, एच बी जे कम्प्रेशर स्टेशन दिबियापुर में 20 दिसम्बर को विक्रेता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया

औरैया21दिसम्बर2022*गेल(इण्डिया) लिमिटेड, एच बी जे कम्प्रेशर स्टेशन दिबियापुर में 20 दिसम्बर को विक्रेता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया

औरैया21दिसम्बर2022*गेल(इण्डिया) लिमिटेड, दिबियापुर में 20 दिसम्बर को विक्रेता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गेल (इंडिया) लिमिटेड, एच वी जे कम्प्रेशर स्टेशन, दिबियापुर परिसर में २०-दिसंबर – २०२२ को विशेष विक्रेता विकास कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम को गेल (इंडिया) लिमिटेड के क्रय एवं संविदा विभाग एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के सहयोग से
संपन्न कराया गया, जिसमें राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड  के श्री ए० के0 श्रीवास्तव (इंचार्ज -नैशनल एस० सी० एस० टी० हब ऑफिस), मो0 यासिर नौसाद अल्वी (डेवलपमेंट ऑफिसर), श्री कुवँर शशांक (प्रतिनिधि – दलित इंडियन चौम्बर्स – कॉमर्स ऑफ इंडस्ट्रीज-क्प्ब्ब्प्) और श्री उत्कर्ष (महाप्रबंधक-डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर) ने बतौर संयोजक हिस्सा लिया लिया, जिसमें कई एम0 एस0
एम0 ई0 पंजीकृत और अपंजीकृत विक्रेताओं ने हिस्सा लिया, जिसमें पंजीकरण के लाभ बताये गए एवं गेल में निविदाओं मे  हिस्सा लेने के लिए आवश्यक जानकारी को सरलतापूर्वक ढंग से बताया गया जिससे निविदाओं में एम० एस० ई० पंजीकृत विक्रेताओं की भागीदारी को बढ़ावा मिले गेल (क्रय एव संविदा) की तरफ से श्री सक्षम गुप्ता (वरिष्ठ अधिकारी) एवं नईम बक्श (प्रबंधक) ने संचालन एवं प्रबंधन
का कार्यभार संभाला, इस पुरे कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी श्री अजय सिंह शेखावत – विभाग प्रमुख – उप महाप्रबंधक (क्रय एवं संविदा) ने निभाई।

Taza Khabar