पंजाब20दिसम्बर*25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 20 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला पुलिस ने 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने राजस्थान की ओर से एक केले से भरा कैंटर में से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद कर आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को काबू किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 128, 17.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फोटो: 5 जानकारी देती पुलिस, आरोपी व बरामद कैंटर
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*