*बड़ी खबर*
गुरुग्राम20दिसम्बर*हरियाणा के गुरुग्राम शहर के डीएलएफ फेस-3 में क्लब के अंदर दो लोगों की लाश मिलने से मचा हड़कंप।
*गुरुग्राम के सबसे हाई प्रोफाइल एरिया के नाईट राइडर क्लब के अंदर हुई यह घटना*………
*दो महिलाओं की हालत बनी हुई है गंभीर …… मृतकों में एक महिला और एक पुरुष हैं शामिल* …….*संजीव जोशी के रूप में हुई है मृतक युवक की पहचान* ………
*मिली जानकारी के मुताबिक, तीन महिला और एक युवक क्लब में मनाने के लिए आए थे जन्मदिन ……. पुलिस ने आशंका जताई है कि कमरे में अंगीठी जलाने के कारण दम घुट गया और हो गई मौत*……
*पुलिस के मुताबिक नाइट राइडर क्लब के मालिक थे संजीव जोशी*….*अपनी तीन महिला मित्रों के साथ नाइट राइडर क्लब में बर्थडे पार्टी को सेलिब्रेट करने आए थे संजीव जोशी*……..
*बताते हैं की संजीव जोशी अपनी महिला मित्रों के साथ क्लब पहुंचे और और जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद कमरे के अंदर ही खाना भी खाया और वहीं रुक गए* …….
*सोमवार शाम को क्लब के कर्मचारी जब क्लब में पहुंचे तो उन्होंने संजीव जोशी और तीनों महिलाओं को बेहोशी की हालत में पाया …… जिसमें संजीव जोशी और उनकी एक महिला मित्र, जिसका जन्मदिन था उसकी हो चुकी थी मौत* ….*और दो महिलाओं को बेहोशी की हालत में पहुंचाया गया अस्पताल*…….
*पुलिस अपनी प्राथमिक जांच में यह दावा कर रही है की संजीव जोशी और उनकी महिला मित्र की कमरे में जलाई गई अंगीठी के धुंए से दम घुटने से हुई है मौत* …….
*मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक ने कहा कि शवों का कराया जा रहा है पोस्टमार्टम ……. इसके बाद ही मौत की असली वजह आ सकेगी सामने* …..*फिलहाल केस कर लिया गया है दर्ज और नाइट क्लब के लोगोंसे की जा रही …… पूछताछ*……..

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*