October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर20दिसम्बर*लायंस प्रांत की प्री केबिनेट मीट में झलका उत्साह

जोधपुर20दिसम्बर*लायंस प्रांत की प्री केबिनेट मीट में झलका उत्साह

जोधपुर20दिसम्बर*लायंस प्रांत की प्री केबिनेट मीट में झलका उत्साह

कल लायंस प्रांत की तरफ से उपरांतपाल डॉक्टर संजीव जैन जी द्वारा प्री कैबिनेट मीटिंग रखी गई रिपोर्टिंग में किसी को भी किसी तरह से कोई भी दिक्कत न ही उसके बारे में एरिया कैबिनेट सचिव लॉयन सुब्रह्मणि विश्वनाथ जी ने बताया और इस कार्यक्रम में चार चांद लग गए इस कार्यक्रम की शोभा तब बड़ी जब लायंस प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल जी सपत्नीक पधारे उपरांत पर लायन डॉक्टर संजीव जैन जी भी सपत्नीक पधारे और उन्के द्वारा आयोजित आयोजन किया गया उपरांत पाल द्वितीय लायन एस एस मंत्री साहब जी ने भी अपने मार्गदर्शन में सभी को उद्बोधन दिया लायन डॉक्टर दिलीप तोषनीवाल जी ने किसके क्या-क्या मुश्किलें आ रही कैसे रिपोर्टिंग करें और अच्छे सेवाकार्यों के लिए इंटरनेशनल पिन से नवाजा गया और उनको उचित मार्गदर्शन दिया सेवा कार्य करने का इस तरह से हम लोगों को इंटरनेशनल ग्रांट मिल सकती है किस तरह से सहयोग करना चाहिए अगर हम लेते हैं ग्रांट तो हमको कुछ देना भी चाहिए इस तरह से लोगों को मार्गदर्शन दिया लायंस क्लब के सभी एरिया 3 के प्रेसिडेंट और कैबिनेट और सीनियर को आमंत्रित किया गया था ये कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा ऐसे खुशनुमा माहौल में तरह-तरह के लजीज व्यंजन से सभी ने उसका लुत्फ उठाया इसके लिए लायंस क्लब मरुधरा द्वारा आयोजन किया गया लायंस क्लब मरुधरा के सभी सदस्यों को धन्यवाद

Taza Khabar