कानपुर20दिसम्बर*जेल में बंद इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
आपको बता दें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को जिला जेल में विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के बाद कहा कि बांग्लादेशी कनेक्शन की बात बकवास है। फर्जी आधार कार्ड पुलिस ने बनवाया है। अगर वह नहीं भागते तो बलवंत सिंह और विकास दुबे की तरह पुलिस उनके साथ कुछ भी कर सकती थी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आंदोलन के लिए तैयार रहें। व्यापारियों को भी आगाह किया कि निकाय चुनाव की वजह से जीएसटी छापेमारी रुकी है। जिला जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज मैं बलवंत सिंह के परिवार से मिलने गया। आज के समय में ऐसी सरकारें भी हैं जिन्होंने अंग्रेजों को पीछे छोड़ दिया।
तीन बार सपा सरकार रही तब सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कुछ गलत नहीं किया। अब उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। एक के बाद दूसरे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। बड़ी जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि यह भाजपा की साजिश है। सपा के कार्यकर्ता-विधायक को झूठे मुकदमों में फंसाकर महंगाई-बेरोजगारी से त्रस्त जनता की लड़ाई को कमजोर करना चाहती है।
कन्नौज में जो हत्या हुई वह अधिकारियों ने कराई है। उसमें बीजेपी का विधायक शामिल है। इरफान की सीडीआर निकाली तो कन्नौज के विधायक को क्यों छोड़ दिया। बीजेपी के लोग कोई भी कानून तोड़ सकते हैं। इरफान के खिलाफ षड़यंत्र है। अधिकारी नहीं भूले कि वक्त बदलता है अगर गलत करेंगे तो कानून उनके लिए भी है।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*