October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर19दिसम्बर2022*झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को स्कूल पढ़ाई के लिए की मदद।

जोधपुर19दिसम्बर2022*झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को स्कूल पढ़ाई के लिए की मदद।

जोधपुर19दिसम्बर2022*झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को स्कूल पढ़ाई के लिए की मदद।

लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा आज राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय 14 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में विद्यार्थियों में आवश्यकता की वस्तुओं का वितरण किया गया।
सामाजिक सरोकार निभाते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल जोधपुर एक्टिव की अध्यक्ष श्रीमती उषा गर्ग और आरती जैन ने विद्यालय में अध्ययनरत कच्ची बस्ती के विद्यार्थियों में आवश्यकता की वस्तुएं टिफिन स्टेशनरी टूथपेस्ट व पौष्टिक आहार का वितरण किया साथ ही विद्यार्थियों के लिए दो बड़ी दरियां विद्यालय को भेंट कीं। श्रीमती उषा गर्ग ने विद्यार्थियों को भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर योगदान देने का आश्वासन दिया और खूब पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
संस्था प्रभारी डॉ.धर्म नारायण माथुर ने लायंस क्लब द्वारा दिए गए सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Taza Khabar