औरैया16दिसम्बर*संगीतमय नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं रासलीला का आयोजन!
अजीतमल क्षेत्र के भीखेपुर के माजरा लक्ष्मन की मड़ैया में कथा वाचक व्यास पंडित निर्मल चेतन शास्त्री जी ने कथा के दौरान बताया जहां भागवत कथा होती है वह सदैव भगवान विराजमान रहते हैं?
आरती के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा में व्यास निर्मल चेतन शास्त्री जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रभु की महिमा से अवगत कराया! पंडित निर्मल चेतन शास्त्री जी ने बताया कि विश्व के सभी कथाओं में भगवान श्री कृष्ण की कथा को श्रेष्ठ मानी गई है! जिस स्थान पर इस कथा का शुभारंभ होता है उस स्थान पर प्रभु कृष्ण की महिमा होती है! इसे सुनने तथा आयोजन कराने का सौभाग्य प्रभु के प्रेमियों को ही मिलता है! ऐसे में अगर दूसरा अन्य भी इसे भूल से श्रवण कर लेता है तो वह भी पापों से मुक्त हो जाता है! पंडित निर्मल चैतन्य ने कहा कि 9 दिन चलने वाली पवित्र कथा को श्रवण करके अपने भविष्य को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना अगर कोई व्यस्तता के कारण नहीं सुन सकता है तो वह दो-तीन दिन ही सुने तब भी उसका पूर्ण फल प्राप्त करता है! क्योंकि यह कथा भगवान श्री कृष्ण की मुख की वाणी है! तथा रात्रि मैं श्री कृष्ण लीलाओं की सुशोभित झांकियां रासलीला मैं दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही हैll अजीतमल से पुष्पांजलि की रिपोर्ट

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*