औरैया11दिसम्बर*अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक वैभवी गार्डन दिबियापुर में सम्पन्न*
आज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक वैभवी गार्डन विकास कुंज दिबियापुर, औरैया में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता पंडित अखिलेश चतुर्वेदी जी ने की और बैठक का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुशील दुबे जी और विशिष्ट अतिथि गिरीश तिवारी, श्यामसुंदर दुबे और अनिल शुक्ला जी थे । बैठक में सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन करके माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्चन किया गया तथा सभी आए हुए ब्राह्मण बंधुओं को सात संकल्प दिलवाये गए । इसके बाद संगठन के जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा की बहन व संगठन के इलेक्ट्रिक मीडिया प्रभारी विकास अवस्थी के पिताजी की असमय मृत्यु पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और 2 मिनट का मौन रख कर आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई । इसके बाद कार्यक्रम को जारी रखते हुए आये हुये ब्राह्मण बंधुओं का एक दूसरे से परिचय करवाया गया । संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी जी ने संगठन को मजबूत बनाने और एकजुट होकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मंत्र दिया । व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंडित सुशील दुबे जी ने कहा कि हमें विदेशी कहा जा रहा है, ऐसी टिप्पणियां कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी । हम अपने समाज के लिए मर मिटने को तैयार हैं व किसी के विरोधी नहीं हैं लेकिन अगर गलत तरीके से हमारा विरोध किया जाए तो जरूर क्रिया की प्रतिक्रिया होगी । संचालन कर रहे व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला ने कहा कि हमें एकजुट होकर सक्रियता से संगठन को मजबूत करना होगा । वहीं दिबियापुर निवासी विनीत त्रिपाठी जी ने भी संगठन को मजबूत करने के अनेक सुझाव दिए । संगठन के अनेक पदाधिकारियों ने अनेकानेक सुझाव दिए । संगठन के जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित ने संगठन को मजबूत करने के लिए छोटे-छोटे कोष बनाने की बात कही । वहीं युवा मोर्चा के जिला महासचिव विवेक शर्मा ने युवाओं से संगठन में जुड़ने की अपील की और कहा की सभी पदाधिकारी और अन्य ब्राह्मण बंधु अपना रजिस्टर्ड आई कार्ड बनवा लें । वहीं संगठन के “ग्राम अध्यक्ष ककोर” सुनील त्रिपाठी ने संगठन को निचले स्तर ग्राम पंचायत तक पहुंचाने की बात कही । आज की बैठक में जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुशील दुबे जी, व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, गिरीश तिवारी, श्यामसुंदर दुबे जी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अनिल शुक्ला जी, सुशील कुमार दुबे जी, अखिलेश चतुर्वेदी जी, अनिल कुमार शुक्ला जी, हर्षित तिवारी, देवांशु शुक्ला, ऐश्वर्य कुमार अग्निहोत्री, विवेक दीक्षित (नौली), राम कुमार दुबे, विनीत त्रिपाठी, अमित दुबे, विक्की दुबे, शुभम अवस्थी, आशीष पांडेय, अम्बरीश अवस्थी, संजय तिवारी, विवेक शर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, सुनील कुमार त्रिपाठी, गिरीश तिवारी (सेंट्रल बैंक के पीछे), रामचंद्र शुक्ला, अंकित दुबे, कैप्टन योगेश तिवारी, विकास कुमार तिवारी, अनुराग दीक्षित (बंटी), रमाशंकर दुबे, वीरू, प्रिंस, अंशु, नीरज, सुनील, आशुतोष तिवारी, अनुज तिवारी आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे । बैठक का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर जी ने बताया की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में जो ब्राह्मण विरोधी छींटाकशी हुई है उसको लेकर ब्राह्मण समाज उद्धृत और भयभीत है क्योंकि समाज में ब्राह्मणों के खिलाफ ऐसी कई आपराधिक घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी हैं । अतः सभी ब्राह्मण बंधु मिलकर माननीय राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री मोहदय, माननीय गृहमंत्री महोदय, माननीय राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश, माननीय मुख्यमंत्री महोदया उत्तर प्रदेश को लिखित ज्ञापन जिला अधिकारी, औरैया के माध्यम से दिया जाएगा । सभी ब्राह्मण बंधु दिनांक 12/12/2022 दिन सोमवार को 12:00 बजे जिलाधिकारी औरैया को एक ज्ञापन सौंपेंगे अतः समस्त ब्राह्मण बन्धुओं से निवेदन है कि समय का ध्यान रखते हुए जिला मुख्यालय ककोर पहुंचें ।रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक
More Stories
गाजीपुर22नवम्बर24*विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से
मथुरा22नवम्बर24*ठण्ड की दस्तक होते ही नगर निगम ने बनाये रैन बसेरा, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
रायबरेली22नवम्बर24*सहन में खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़े तीन चोटहिल चार पर मुकदमा दर्ज