कौशाम्बी11दिसम्बर*दुकानें बंद कर जीएसटी टीम का व्यापारियों ने किया विरोध*
*जीएसटी टीम के छापेमारी से बिचलित व्यापारियों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन विरोध कर सरकार विरोधी लगाए नारे*
*3 दिन के जीएसटी टीम के छापेमारी में कौशांबी में हुआ अरबों का व्यापार प्रभावित*
मनौरी कौशाम्बी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश के बाजारों में इन दिनों जीएसटी की टीम व्यापारियों की दुकानों में छापेमारी कर रही है सरकार द्वारा भेजी गई जीएसटी टीम के अधिकारियों द्वारा छापेमारी के आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिससे व्यापारी विचलित हो उठे और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जीएसटी टीम के विरोध में दुकानें बंद करके धरना प्रदर्शन आंदोलन नारेबाजी शुरू कर दिया है सरकार विरोधी नारे लगाते हुए व्यापारी जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जीएसटी टीम के विरोध में पूरे जिले में व्यापारियों का आंदोलन शुरू हो गया है योगी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है मनौरी बाजार के व्यापारियों ने पूर्ण रूप से दुकान बंद कर सड़क पर धरना प्रदर्शन आंदोलन शुरू कर दिया है व्यापार मंडल के नेतृत्व में पदाधिकारी सड़क पर उतर आए हैं और सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं जीएसटी टीम के छापेमारी के चलते पूरे जिले के बाजार प्रभावित हैं बाजार बंद होने से आम जनमानस किसान परेशान है और बाजार खरीदारी करने के लिए आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं मिल रहा है व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है व्यापार बंद हो जाने से ट्रांसपोर्ट का ब्यापार भी प्रभावित हो गया हैं लगातार दुकानें बंद होने के चलते मजदूरों के सामने भी समस्याएं उत्पन्न होने लगी हैं उन्हें काम नहीं मिल रहा है तिल्हापुर मोड़ के व्यापारियों ने भी व्यापार मंडल पदाधिकारियों के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद करके धरना प्रदर्शन आंदोलन किया है मंझनपुर मुख्यालय में भी पूरी तरह से दुकानें बंद कर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है भरवारी कस्बे के व्यापारियों ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यापार बंद कर दिया है करारी सिराथू अझुवा बाजार में भी जीएसटी टीम के छापे का विरोध व्यापारियों ने दुकान बंद कर बिरोध प्रदर्शन किया है सराय अकिल बेनीराम कटरा उदहीन चौराहा मूरतगंज इमामगंज हररायपुर अषाढा कुम्हियावा बिजिया चौराहा सरसवा पश्चिम शरीरा टेवा चरवा सैय्यद सरावा बेरूवा चायल समदा गुलामीपुर देवीगंज टेडीमोड कड़ा सैनी सहित लगभग पूरे जिले में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है जीएसटी टीम के छापेमारी से व्यापारी विचलित हैं और डटकर जीएसटी टीम का विरोध कर रहे हैं यदि जीएसटी टीम ने जल्द ही जिले से पलायन नहीं किया तो विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ विभिन्न संगठन के लोग भी व्यापारियों के समर्थन में सड़क पर उतर पड़ेंगे जिससे स्थिति और खराब हो सकती है 3 दिन से जीएसटी टीम की छापेमारी के चलते कौशाम्बी जिले में अरबों रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है जिससे सरकार को भी करोड़ों रुपए टैक्स के राजस्व का नुकसान हुआ है

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज27अक्टूबर25* जय सहस्त्रबाहु! भव्य जन्मोत्सव की अनुपम छटा!
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”