औरैया10दिसम्बर22*आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में सीआईएसएफ गेल पाता इकाई के द्वारा सक्षम बने सशक्त बने कार्यक्रम संपन्न हुआ
जनपद औरैया*आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में सीआईएसफ गेल पाता के इकाई प्रभारी उप कमांडेंट श्री राकेश कुमार निकुंज के मार्गदर्शन में दिबियापुर औरैया यूपी स्थित पीबीआरपी अकैडमी में सक्षम बने सशक्त बने कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10:12 2022 को किया गया जिसके अंतर्गत सीआईएसएफ के प्रशिक्षित कमांडोज के द्वारा बच्चों को सेल्फ डिफेंस से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया बच्चों में स्कूल से आते जाते समय रास्ते में जो भी ब्लड स्पॉट है वहां पर किसी प्रकार का भय उत्पन्न ना हो इससे संबंधित क्या-क्या बचाव हो सकते हैं तथा किसी प्रकार की अनहोनी से कैसे निपटना है इससे संबंधित प्रशिक्षण सीआईएसफ के प्रशिक्षित बल कर्मियों के द्वारा बच्चों को सिखाया गया इससे पहले भी सीआईएसएफ के द्वारा उप एकेडमी में बच्चों के समूह में अर्ध सैनिक बल में नौकरी के अवसर क्विज कंपटीशन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता कंपटीशन से संबंधित पुस्तकों के वितरण इत्यादि का आयोजन किया जा चुका है आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बच्चों को सीआईएसएफ के द्वारा यह बताया गया कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है अगर कोई व्यक्ति आपके विरुद्ध हिंसा करता है तो प्रत्येक व्यक्ति को यह अधिकार है कि प्रतिरक्षा के अधिकार के तहत वह अपना बचाव करें सीआईएसएफ के कार्यरत उप कमांडेंट श्री राकेश कुमार जी के अथक प्रयास से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है सक्षम बने सशक्त बने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पीवीआर पी अकैडमी दिबियापुर यूपी में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सौरभ कश्यप प्रधानाचार्य श्री प्रशांत मिश्रा एवं समस्त अध्यापक गण बच्चों तथा सीआईएसफ के वरिष्ठ अधिकारी उप कमांडेंट श्री राकेश कुमार निरीक्षक डॉक्टर अखिलेश कुमार यादव उपनिरीक्षक शंकर शुक्ला उपनिरीक्षक डब्लू कुमार सिंह आरक्षक रविंद्र रंजन बीए नायडू एस डेविड राजू बी दुर्गा प्रसाद आर दुर्गा प्रसाद आदि उपस्थित रहे

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम