January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया09दिसम्बर*खोया हुआ बच्चा अजीतमल पुलिस ने सूचना के बाद 2 घण्टे में खोज निकाला।

औरैया09दिसम्बर*खोया हुआ बच्चा अजीतमल पुलिस ने सूचना के बाद 2 घण्टे में खोज निकाला।

औरैया09दिसम्बर*खोया हुआ बच्चा अजीतमल पुलिस ने सूचना के बाद 2 घण्टे में खोज निकाला।

*दिनांक 08.12.2022 को समय करीब 03 बजे बृजेश कुमार पुत्र प्रेमबाबू निवासी जगतपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया ने पुलिस को सूचना दी कि मेरा पुत्र धैर्य जिसकी उम्र करीब 2 वर्ष है कस्बा मुरादंगज से गुम हो गया है जिसे परिवारीजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी परन्तु वह नही मिला इस सूचना पर उ0नि0 सुरेश चन्द्र मय पुलिस बल के काफी खोज-बीन करने के पश्चात 02 घण्टे के अन्दर गुमशुदा धैर्य उम्र करीब 2 वर्ष को कस्बा मुरादगंज थाना अजीतमल क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उनके परिवारीजनो को सुपुर्द किया गया। परिवारीजन अपने पुत्र को पाकर अत्यन्त प्रसन्न हुए तथा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।*

Taza Khabar