कानपुर07दिसम्बर2022*सीएम योगी का 9 दिसंबर को कानपुर दौरा, विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास*
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव आधिकारिक घोषणा से पहले सीएम योगी कानपुर वासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. सीएम 9 दिसंबर को वीएसएसडी कॉलेज में होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करेंगे. और कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे.
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव आधिकारिक घोषणा से पहले सीएम योगी कानपुर वासियों को देंगे बड़ी सौगात ।
सीएम 9 दिसंबर को वीएसएसडी कॉलेज में होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करेंगे और कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री यहां करीब ढाई घंटे रुकेंगे. इस दौरान विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी लगेंगी.
आगमन से पहले शुरू हुई तैयारियां। जिला प्रशासन व भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. जिलाधिकारी, सीडीओ, एडीएम समेत अनेक अफसरों ने कार्यक्रम स्थल की स्थिति का जायजा लिया.
More Stories
उन्नाव5जुलाई25*समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व एसडीएम सफीपुर ने जनसुनवाई की।
उन्नाव5जुलाई25*डीएम एवम एसपी ने तहसील बांगरमऊ में बैठकर की जनसुनवाई।
मुम्बई5जुलाई25*मुंबई से बड़ी सियासी हलचल*20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे