औरैया 07 दिसम्बर *ब्रेकर पर स्कूटी फिसली युवक घायल*
*औरैया।* स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय के समीप बुधवार की शाम अनियंत्रित स्कूटी पलटने से युवक घायल हो गया। घायलावस्था में उसे पास पड़ोस के लोगों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। युवक का पैर स्कूटी से दब जाने के कारण जख्मी हो गया।
शहर के मोहल्ला बनारसीदास पूर्वी निवासी दीपू दुबे 35 वर्ष पुत्र राम लखन दुबे बुधवार की शाम करीब 5 बजे सुभाष चौक की ओर से अपने घर स्कूटी से जा रहा था, जैसे ही वह जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने पहुंचा, उसी समय सड़क पर बने ब्रेकर के कारण स्कूटी असंतुलित होकर पलट गई, जिससे युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया, साथ ही उसका पैर स्कूटी से दब गया। यह नजारा देखकर पास पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और स्कूटी को हटाकर युवक का पैर बाहर निकाला। इसके अलावा उन लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर युवक का इलाज चल रहा था। आपको बता दें कि युवकों बाजार में एक मिठाई की दुकान पर काम करने के बाद वापस घर लौट रहा था।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*