झांसी 06 दिसंबर। हाईवे पर वाहन चलाना जोखिम भरा काम हो गया।
कभी अन्ना जानवर तो कभी अन्य जानवरों के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है।आपको बता दें कि देर रात बंगरा और रतौसा के बीच एक चार पहिया कार जोकी कटेरा से छतरपुर की तरफ जा रही थी। तभी अचानक कार के सामने नील गाय आ गई। जिसके चलते कार और नीलगाय में भिड़ंत हो गई। तो वही नीलगाय दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर गिर पड़ा। साथ ही चार पहिया कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कार में सवार कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई। आपको बता दें कि झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे पर मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओवरब्रिज व अन्य जगह पर बड़ी संख्या में अन्ना जानवर रोड पर बैठे रहते हैं। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम