ब्रेकिंग न्यूज़
आगरा06दिसम्बर2022*गर्म सॉल वितरण कर गरीबो को मिली ठण्ड से राहत*
*गरीब असहाय महिलाओ को किया गर्म सॉल का वितरण*
आगरा, महामानव बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 67 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी संगठन के आह्वान पर आगरा के अम्बेडकर पार्क में श्रद्धापूर्वक नमन किया गया और क्षेत्र की कई जरूरतमंद महिलाओं को शॉल वितरण का कार्य्रकम किया, सॉल वितरण का कार्य भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र के मंत्री श्री अशोक कुमार पिप्पल की पुत्रवधु कल्पना पिप्पल द्वारा किया गया, उन्होंने बताया की सर्दी का महीना चल रहा है आज कल गरीब असहाय महिलाओ को सर्दी से बचने के लिये और बीमार ना पड़े इस लिये समाज के हित मे सॉल वितरण का कार्य किया गया है हम लोग हर साल जरुरतमंदो के लिये ऐसे सामाजिक कार्य करते रहते है। कार्यक्रम मे हमारे साथ भाजपा के रावली मण्डल अध्यक्ष राहुल बैत,एसी मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष सतीश कुमार, किशोर कुमार, मोहित, आबेद, विक्की, महिला शक्ति और कार्यकर्ता आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,