औरैया 06 दिसम्बर *पति से हुआ विवाद पत्नी ने पी ली मच्छरमार दवा, भर्ती रेफर*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी एक महिला का विवाद पति से हो गया जिसके चलते उसने मच्छर मार दवा पी ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर निवासी निर्मला देवी 25 वर्ष पत्नी विनय कुमार का अपने पति से सोमवार की रात किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। इसके साथ ही पति से मंगलवार को भी पूर्वाह्न वाद-विवाद हुआ जिस पर पति ने उसके साथ हाथापाई कर दी। इसी बात से क्षुब्ध होकर महिला ने मच्छरमार दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि उक्त महिला आशा के पद पर कार्यरत है।
More Stories
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹